रविवार, 18 अप्रैल 2010

किताब में जान बूझ कर की गई हैं गलतिया: राहुल गाँधी

‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125 गौरवशाली वर्ष’ जारी कि गई किताब में अनेक गलतियन हो गई है इस पर कांग्रेस के युवराज ने कहा है कि जान बुझ कर ऐसे गलती की गई है ता कि खाली बैठे मीडिया को कोई मुदा मिल जाये. राहुल गाँधी ने यह भी कहा है कि मीडिया का ध्यान कांग्रेस की और दिलाने के लिए ही ऐसा किया गया वर्ना मीडिया तो आई पी एल और सान्या सोहैब के पीछे ही लगा हुआ था ऐसे में जान बुझाकर यह गलती कि गयी है ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125 गौरवशाली वर्ष’ नाम की पुस्तिका कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अम्बेडकर जयंती पर जारी की थी। कांग्रेस यात्रा के दौरान आम जनता में वितरित करने के लिए इस पुस्तिका की करीब पाँच लाख प्रतियाँ छपवाई गईं। इस पुस्तक में किसी भी मुस्लिम या दलित नेता का जीकर नहीं है.
उधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बढ रहे जनाधार से कांग्रेस भी चिंतित है ऐसे में पहले वोह लोगो को नाराज़ करेंगे और फिर मानाने के बहाने उनके घर घर जायेंगे इस बहाने काग्रेस को भारी सफलता मिल सकती है. फिल हाल यह मुदा मीडिया के लिए सुर्खी बन गया है और इस खबर को दिखेने वाले टी वी चेंनेल की टी आर पी स्टार प्लस के सीरियल को भी पार कर गई है.

झूठी ख़बरों के लिए लखनऊ से विशेष संवाददाता
galatkhabar@gmailcom

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें